आर्टिस्ट
कला में अपने जीवन के आरंभ से रुचि रखनेवाले मेधावी सेवक ने कमर्शियल आर्ट एवं एडवरटाइजिंग की उच्च शिक्षा नागपुर, पुणे एवं विश्व विख्यात जे.जे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट मुंबई से प्राप्त की ।
महाराष्ट्र राज्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण सभा के भूतपूर्व कार्यकारिणी समिती अध्यक्ष एवं आजीवन सदस्य है । सेवक एज्यूकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं ट्रस्टी है । जिसके अन्तर्गत सेवक हिन्दी नाईट हायस्कूल संचालित है । जहाँ गरीब तबके के छात्र छात्राएं माध्यमिक स्कूल तक की पढाई करते है। आप मुंबई शाकद्वीपीय ब्राह्मण सभा के भी ट्रस्टी है ।