समाज-मनीषी

श्री कन्हैय्यालालजी शर्मा प्रथम निमंत्रक

मु.पो. नगर, ता. जि. अहमदनगर

१९६५ के तीन दिवसिय शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज अधिवेशन के प्रमुख संयोजक श्री कन्हैय्यालालजी शर्मा, श्री मिसरीलालजी शर्मा तथा श्री हरिकिसनजी नगरवाला इन त्रिमूर्तियों में प्रमुख समाज अधिवेशन निमंत्रक, तथा स्वागताध्यक्ष, कुशल संघटक कठोर परिश्रमी, सादगीप्रिय वयोवृद्ध ज्येष्ठ नागरिक, श्री कन्हैय्यालालजी, पिता श्री जेठमलजी (बलद गोत्री) शर्मा, नगर जिला के तत्कालीन युवा नेता तथा समाज के जाने माने अग्रणी नेता के रुप में जाने जाते है। उस वक्त आपमें जोश था, उत्साह था, कुछ कर दिखाने की उम्मिदे थी। आप उस वक्त नगर जिला स्थित वाम्बोरी ग्राम की समाज गगिची के स्थावर भाग का विकास कर आर्थिक उत्पन्न की योजना के लिये प्रयत्नशिल थे । साथ ही इससे संबंद्ध नगर जिला शा. ब्रा. संघटन को भी विकसित करने की सोच में थे । अनेक प्रयत्नों के बाद भी लक्ष्य प्राप्ति दीशा न हो सकी मात्र इसी उहापोह में, चर्चा में, सम्पर्क ने, एक नयी दीशा दी और समाज अधिवेशन की बात उभर कर आयी । आपने अपने त्रिमूर्ति सह अन्य सहयोगियों एवं हितचिंतको से बातचित कर सप्ताह कर सम्पूर्ण महाराष्ट्र शा.बा. समाज अधिवेशन बुलाने का निश्चय कर अथक परिश्रम तथा संघटन कौशल्य ने तीन दिवसिय महाराष्ट्र शा.ब्रा. समाज अधिवेशन को सफल कर दिखाया। आपकी यह एक बड़ी उपलब्धी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *