बेटावद ग्राम उत्तर महाराष्ट्र (खानदेश) का वह स्थान है जो जिला जलगांव के जामनेर तालुका में स्थित है एवं भैरवनाथ मंदिर एवं (धर्मशाला) के नाम से शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज में सर्व परिचीत है। कभी यह ग्राम/ शहर शाकद्वीपीय ब्राह्मणों के मन का केन्द्र था और यही से प्रवासी समाज बांधव परिसर में विचरण करते थे। यहां कुचेरावासी समाज बांधवों के इष्ट देवता भैरवनाथ कीमतों बड के झाड में स्थापित है । इसे राजस्थान मारवाड स्थित नागौर जिला के कुचेरा स्थान से कुचेरा प्रवासियों ने लायी और उसे स्थापित उन्होंने ही की।
(आज की स्थिती में बेटावद खु.।। में अपने समाज के ७/८ परिवार ही रहते है। वे सभी काश्तकार है। कुछ परिवार पहलेही या कुछ शीवारों के नौजावन अच्छे आमदनी या उत्पन्न हेतू जलगांव या अन्य शहरों में स्थलांतरित हुआ है।